नाले में मिली लाश, फैली सनसनी, पुलिस कर रही है शव की पहचान के प्रयास

By :  prem kumar
Update: 2025-03-02 10:55 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर रोड स्थित गायत्री आश्रम नाले में रविवार को एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से वहां सनसनी फैल गई। मृतक सिक्यूरिटी गार्ड की ड्रेस पहने है। पुलिस ने पहचान के अभाव में शव को जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया है।

सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक साबिर मोहम्मद ने बताया कि रविवार को गायत्री आश्रम क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे होमगार्डकर्मी दीपक ने नाले में लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। इस बीच, मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान के प्रयास किये, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। पुलिस ने बताया कि मृतक सिक्यूरिटी गार्ड की ड्रेस पहने है, जिस पर राणावत लिखा है। मृतक की उम्र 30 से 35 साल है। पुलिस का मानना है कि बीती रात यह अज्ञात व्यक्ति संभवतया नशे की हालत में नाले में गिर गया और उसकी वहीं मौत हो गई। मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं है। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। ऐसे में पुलिस ने जिला अस्पताल के शवगृह में शव को सुरक्षित रखवाते हुये पहचान के प्रयास शुरु कर दिये। 

Similar News