भीलवाड़ा बंद आज: चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, आरएसी व एसटीएफ की बुलाई कंपनियां, शांति बनाये रखने की पुलिस की अपील
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा सोमवार को लवजिहाद की घटनाओं के विरोध में बंद रहेगा। बंद का आह्वान सकल हिंदू समाज व संत समाज ने किया है। उधर, बंद को देखते हुये पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये हैं। सात सौ से आठ सौ पुलिसकर्मी व अधिकारी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। एएसपी, डीएसपी, एसएचओ लगातार गश्त कर स्थिति पर निगाह रखेंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पारसमल जैन ने बीएचएन को बताया कि सकल हिंदू समाज व संत समाज के आह्वान पर सोमवार को भीलवाड़ा बंद के आह्वान को देखते हुये सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने बताया कि बंद में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए 700 से 800 पुलिसकर्मी व अधिकारी लगाये गये हैं। एएसपी, डीएसपी, एसएचओ लगातार गश्त कर स्थिति पर निगाह रखेंगे। जैन ने बताया कि आरएसी व एसटीएफ की कंपनियां भी बाहर से बुलाई गई है। पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न संगठनों से भी बातचीत की है और शांतिपूर्ण बंद रखने का आश्वासन भी संगठनों ने दिया है। एएसपी जैन ने आमजन से अपील की है कि वे, धैर्य और शांति बनाये रखें। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आयेगी।