घर से लापता युवक का कुएं में मिला शव, करता था स्मैक का नशा
By : prem kumar
Update: 2025-03-24 07:52 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के जूनावास से लापता युवक का शव कुएं में पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

भीमगंज पुलिस ने बताया कि रविवार शाम भूरा विहार क्षेत्र में एक युवक की कुएं में लाश पाई गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। इस बीच, शव की पहचान रैगर मोहल्ला, जूनावास निवासी मुश्ताक हुसैन 35 पुत्र मोहम्मद हुसैन निहारगर के रूप में कर ली गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भाई शब्बीर हुसैन ने पुलिस को बताया कि मुश्ताक हुसैन स्मैक का नशा करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।