दिनदहाड़े चोरी करने वाले तीन विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक डिटेन, नकदी व चांदी का कंदौरा बरामद

भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा पुलिस ने एक मकान में दिनदहाड़े चोरी करने के मामले में विधि विरुद्ध संघर्षरत तीन बालकों को डिटेन कर चोरी किया चांदी का कंदौरा और 57 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।
करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि करेड़ा निवासी रोशन पुत्र प्यारा माली ने 24 मार्च को रिपोर्ट दी कि वह 23 मार्च की सुबह 11 बजे करीब परिवार सहित खेत पर गेहूं काटने गया था। शाम करीब 7 बजे घर पर आया तो मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा मिला। सार-संभाल करने पर लौहे की चारपाई के नीचे रखा एक किलो तीन सौ ग्राम चांदी का कन्दौरा और 60 हजार रुपये गायब मिले। पुलिस ने रिपोर्ट पर केस दर्ज कर अनुसंधान किया। वारदात का खुलासा करने के लिए गठित टीम ने आसूचना, पूर्व में सम्पति संबंधी चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ व सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर तीन विधि विरूद्ध संघर्षरत बालको को डिटेन कर चोरी गया चांदी का कंदौरा और 57 हजार रुपये बरामद कर लिये। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई रेवंत सिंह, दीवान अर्जुन सिंह, कांस्टेबल दुलीचंद (विशेष योगदान), पुखापुरी, मोहम्मद शकुर, रफीक मोहम्मद शामिल थे।