
भीलवाड़ा बीएचएन। कार व बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया, जिसे शाहपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
शाहपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर बाल किशन ने बताया कि शाहपुरा कस्बे के बाहर बायपास क्षेत्र में बीती रात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिंटूकुमार 25 की मौत हो गई, जबकि मनीष घायल हो गया। मनीष को शाहपुरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं पिंटू का शव शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।