लुटेरे बेलगाम-: घर में सोये बुजुर्ग के गहने लूटे, छीना-झपटी में दोनों कान हुये जख्मी, ग्रामीणों में फैली दहशत

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में एक बार फिर चोर-लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। इसी के तहत बीती रात रूपपुरा गांव के एक ग्रामीण के कानों से तीन लुटेरे सोने की मुरकियां छीन ले गये। वारदात में बुजुर्ग के कान फट गये, जिससे वह लहूलुहान हो गया। बता दें कि लूटपाट के दौरान बुजुर्ग सो रहा था। उसकी नींद खुली तो तीनों बदमाश भाग छूटे।
मिली जानकारी के अनुसार, आसींद थाने के रूपपुरा गांव का 65 वर्षीय बुजुर्ग भैंरू लाल पुत्र मगनीराम शर्मा अपने मकान में सो रहा था। देर रात करीब दो बजे तीन बदमाश मकान में घुस आये। इन बदमाशों ने भैंरू के कानों में पहनी सोने की मुरकियां झपट ली। इसके चलते दोनों कान जख्मी होकर लहूलुहान हो गये। छीना-झपटी के चलते भैंरू की नींद खुली तो उसने तीन बदमाशों को अपने नजदीक खड़ा देखा, जिनके पास पत्थर और लाठियां थी। भैंरू चिल्लाया तो तीनों बदमाश अंधेरे में भाग गये। बाद में भैंरू को परिजन उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले गये। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। शनिवार सुबह भैंरू ने आसींद थाने पहुंच कर लूट का मामला दर्ज करवाया। बता दें कि इसी तरह की एक वारदात दो दिन पहले शाहपुरा थाने के तहनाल में हो चुकी है, जबकि शुक्रवार को शहर की सुभाषनगर कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला के गले से 11 ग्राम सोने की चेन बाइक सवार लुटेरे छीन ले गये। बढ़ती वारदातों के चलते आमजन में दहशत है।