जयपुर में वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा खंडित मिलने के बाद गरमाया माहौल, प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

By :  prem kumar
Update: 2025-03-29 10:55 GMT
जयपुर में वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा खंडित मिलने के बाद गरमाया माहौल, प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
  • whatsapp icon

 जयपुर। जयपुर में शनिवार को उस वक्त माहौल गरमा गया, जब लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा खंडित मिली। प्रमिता को शुक्रवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। प्रताप नगर सेक्टर-3 स्थित तेजाजी मंदिर की प्रतिमा तोड़े जाने से हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।

शनिवार सुबह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जयपुर-टोंक रोड पर प्रदर्शन कर टायर फूंके और तोडफ़ोड़ करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

इस घटना के विरोध में सांगानेर और प्रताप नगर के अधिकांश बाजार बंद कर दिए गए। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है। स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी प्रशासन द्वारा की जा रही है। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बताते चले कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जयपुर पुलिस ने कहा कि हम मंदिर में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है।

एसपी तेजस्विनी गौतम ने धरनास्थल पहुंचकर लोगों से समझाइश की। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी यह कृत्य सोच-समझकर किया है या फिर असामाजिक तत्वों ने ऐसा किया है, उन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा। साथ ही लोगों की मांग पर उन्होंने कहा कि जल्द ही तेजाजी की ऐसी ही प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।

Similar News