राजसमंद हाइवे पर वाहन से कुचलकर पैंथर की मौत, जंगल से भटककर आ गया था हाइवे पर

भीलवाड़ा बीएचएन। जंगल से भटककर हाइवे पर आये पैंथर की वाहन से कुचलने से मौत हो गई। हादसा राजसमंद हाइवे स्थित देवली पुलिया के पास हुआ। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पैंथर के शव को कब्जे में लिया है, जिसका रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। उधर, हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने बताया कि शनिवार शाम राजसमंद हाइवे स्थित देवली पुलिया क्षेत्र में भैंरूजी मंदिर के पास एक पैंथर अचानक हाइवे पर आ गया, जिसकी किसी वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वाहन का पता नहीं चल पाया। उधर, हादसे के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और वन विभाग को सूचना दी। वन टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पैंथर का शव कब्जे में लिया। शव का पोस्टमार्टम रविवार सुबह करवाया जायेगा।
बता दें कि पिछले कुछ समय से इस पैंथर को पुर थाना इलाके में देखा जा रहा था। हाल ही में पैंथर ने मंगलपुरा स्थित मंदिर पर भी दस्तक दी थी।