श्रमिकों का फैक्ट्री में उत्पात, डायल 112 पर किया पथराव, टूटे शीशे, 5 लोग डिटेन

By :  prem kumar
Update: 2025-04-03 09:11 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन।  हमीरगढ़ थाना इलाके में गुरुवार को श्रमिकों ने संगम फैक्ट्री मेंजमकर उत्पात मचाते हुये पथराव कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस की डायल 112 के भी शीशे तोड़ दिये। अतिरिक्त पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। उधर, उत्पात और पथराव को लेकर पुलिस ने 5 लोगों को डिटेन कर लिया। इस संबंध में पुलिस प्रकरण भी दर्ज कर रही है।

हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि स्वरुपगंज क्षेत्र स्थित संगम इंडिया लिमिटेड के प्रबंधन से श्रमिकों से 3-3 हजार रुपये बोनस देने का वादा किया था। आरोप है कि प्रबंधन ने यह बोनस सभी श्रमिकों को न देकर कुछेक श्रमिकों को ही दिया, जबकि शेष श्रमिक बोनस नहीं मिलने से नाराज थे। इसी को लेकर आज नाराज श्रमिकों ने फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन व हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पुलिस वाहन डायल 112 मौके पहुंचा। श्रमिकों ने अचानक उत्पात शुरु कर दिया। इन श्रमिकों ने फैक्ट्री के साथ ही वहां खड़े पुलिस के डायल 112 वाहन पर भी पथराव कर दिया, जिससे वाहन के शीशे टूट गये। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही एएसपी, डीएसपी व थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश कर शांत करवा दिया। सूत्रों की माने तो पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। उधर, पुलिस ने फैक्ट्री और पुलिस वाहन पर पत्थर फैंकने के मामले में 5 संदिग्ध लोगों को डिटेन किया है। इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा प्रकरण भी दर्ज किया जा रहा है। 

Similar News