चार बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

भीलवाड़ा बीएचएन। बिजौलियां के केसरगंज इलाके में चार बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि युवक ने रात में नशा भी किया था। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।
बिजौलियां थाने के दीवान ताराचंद ने बताया कि केसरगंज निवासी गोविंद 38 पुत्र नंदलाल धोबी ने बीती रात नशा किया। इसके बाद वह अपने मकान के कमरे में दरवाजा अंदर से बंद कर सो गया। वहीं पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। देर रात गोविंद ने लुगड़ी का फंदा गले में डाला और पंखे से लटक गया। गोविंद सुबह काफी देर बाद भी जब कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। गोविंद ने भी कोई जवाब नहीं दिया। इसके चलते पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर गोविंद का शव फंदे से उतरवा कर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत बताया। गोविंद लोडर पर हेल्पर का कार्य करता था। वह दो बेटों व दो बेटियों का पिता था। गोविंद के खुदकुशी करने से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस का कहना है कि शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। खुदकुशी के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।