हाइवे पर कंटेनर ने इनोवा को ठोका, एक प्रौढ़ की मौत, दो घायल

भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे स्थित रुपाहेली भट्टा के नजदीक रविवार दोपहर एक बेकाबू कंटेनर ने आगे चल रही इनोवा को टक्कर मार दी। हादसे में मध्यप्रदेश के एक प्रौढ़ की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, इनोवा अजमेर से भीलवाड़ा की ओर आ रही थी। दोपहर में यह इनोवा रुपाहेली भट्टा क्षेत्र में पहुंची थी कि तभी पीछे से आये कंटेनर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में इनोवा सवार तीन लोग घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के अन्यिाखेड़ा निवासी रमेश 54 पुत्र दूलीचंद जाटव को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायलों पचवदा निवासी जितेंद्र 33 पुत्र रामप्रसाद जाटव और इखलेरा निवासी घनश्याम 30 पुत्र रमेश जाटव को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। रमेश का शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। उधर, हादसे की सूचना पर गुलाबपुरा थाने से एएसआई हरी सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवा कर यातायात को सुचारु करवा दिया।