तिलिस्वां में मिली अज्ञात लाश की नहीं हुई पहचान, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने करवाया दाह-संस्कार
By : prem kumar
Update: 2025-04-13 14:16 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के तिलिस्वां महादेव मंदिर क्षेत्र में पिछले दिनों मिली अज्ञात बुजुर्ग के शव की पहचान नहीं हो पाई। ऐसे में पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का दाह-संस्कार करवा दिया।
बिजौलियां थाने के दीवान दलाराम ने बताया कि तिलिस्वां में 10 अप्रैल को अज्ञात 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला था। पुलिस ने पहचान के लिए शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई। ऐसे में रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का दाह-संस्कार करवा दिया गया। पुलिस पहचान के प्रयास जारी रखे हुये है।