सूने घर में चोरी के मामले में राजसमंद का युवक गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-04-13 13:12 GMT
सूने घर में चोरी के मामले में राजसमंद का युवक गिरफ्तार
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बागौर कस्बे के एक सूने मकान में चोरी के आरोप में पुलिस ने राजसमंद जिले के युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है, जबकि दो से तीन आरोपितों की पुलिस को अब भी तलाश है।

बागौर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोरा ने बताया कि बागौर निवासी श्यालाल सैन के सूने मकान के जनवरी माह में चोरों ने ताले तोड़ दिये। चोर, इस मकान से सोने-चांदी के जेवरात और दस से बारह हजार रुपये चुरा ले गये थे। सैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस मामले में फरार चल रहे राजसमंद जिले के खंडेल निवासी नारायण उर्फ टणका 30 पुत्र हरू बागरिया को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक आरोपित पहले पकड़ा जा चुका है, जबकि दो-तीन आरोपितों की अभी तलाश जारी है। 

Similar News