पेट्रोल पंप पर मचाया उत्पात,: सेल्समैन सहित चार साथियों से की मारपीट, केस दर्ज
By : prem kumar
Update: 2025-04-13 14:23 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के पीपलुंद क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर बीती रात कुछ लोगों ने उत्पात मचाते हुये सेल्समैन सहित चार लोगों को पीट दिया और धमकियां भी दी। इसे लेकर जहाजपुर पुलिस ने सेल्समैन की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।
जहाजपुर पुलिस ने बताया कि कुराडिय़ा निवासी हरीसिंह पुत्र रामकुमार मीणा ने हेमराज मीणा व आठ-दस अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि पीपलुंद स्थित अमनसेवा केंद्र पेट्राल पंप पर हरीसिंह सेल्समैन है। बीती रात हरीसिंह ड्यूटी पर था। इस दौरान आरोपित वहां आये और हरीसिंह, हेमराज, दिलखुश व रघुवीर मीणा के साथ मारपीट की ओर धमकी देकर फरार हो गये। पुलिस ने हरीसिंह की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।