अवैध खनन पर कार्रवाई-: पुलिस ने पत्थर और बजरी भरे छह ट्रैक्टर व जेसीबी की जब्त, चार गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-04-13 14:11 GMT
पुलिस ने पत्थर और बजरी भरे छह ट्रैक्टर व जेसीबी की जब्त, चार गिरफ्तार
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की पारोली और सदर थाना पुलिस ने रविवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुये लाल पत्थर से भरी चार और बजरी परिवहन करती दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी जब्त की है। पुलिस ने चार चालकों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किये हैं।

पारोली थाने के एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि पारोली के आस-पास कार्रवाई करते हुये अवैध खनन कर लाल पत्थर परिवहन कर ले जाती चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चारों चालकों रामपाल बलाई, समर्थ गुर्जर, मदन गुर्जर और राजेंद्र बलाई को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किये हैं।

इसी तरह सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरहद कोदूकोटा-धूमडास के बीच कोठारी नदी में दबिश दी। जहां बजरी भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी मिली, जिसे पुलिस ने डिटेन कर लिया। पुलिस इन वाहनों को थाने ले आई। फिल्हाल कार्रवाई जारी है। 

Tags:    

Similar News