2 साल से आम सूचना के बावजूद 90 बी/ए की कार्यवाही नहीं की पूरी ,पट्टे के लिये लोगो को उठाना पड़ेगा लाखों का नुकसान

भीलवाड़ा हलचल पांसल रोड़ जवाहर नगर के दो दर्जन से ज्यादा मकान मालिक पट्टों के लिये तीन वर्ष से नगर विकास न्यास के चक्कर लगा रहे है लेकिन पट्टे बनना तो दुर आम सूचना के बावजूद 90 बी/ए की कार्यवाही भी नगर विकास न्यास ने अटका कर रखी है। बार-बार मांग करने के बावजूद फाईल एक से दूसरी शाखा में होने की कहकर लोगो को टरकाया जा रहा है।
पांसल रोड़ की आराजी 4099 के लिये नगर विकास न्यास ने 13 मार्च 2023 को 90 बी/ए के लिये आम सूचना प्रकाशित करवाई थी लेकिन इसके बाद कार्यवाही आग नहीं बढी है क्षेत्र के रहने वाली जैतून बानू, इन्द्रा, सुगना, पवन कुमार ने बताया की 90 बी/ए के लिये नगर विकास न्यास में कई चक्कर लगाये लेकिन हर बार फाईल एक से दूसरी शाखा में होने की बात कह कर टरकाया जा रहा है। जबकि तात्कालिन अधिकारियों ने कर्मचारीयों को खाना पूर्ति पुरी कर 90 बी/ए करने के निर्देश दिये थे अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तो जिला कलक्टर को भी इस सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिय गया लेकिन फिर भी 90 बी/ए की कार्यवाही नहीं हुई।
बड़ा नुकसान
नगर विकास न्यास की लापरवाही के कारण 2023 में आम सूचना के बावजूद 90 बी नहीं होने से आराजी 4099 के भूखण्ड धारियों द्वारा पटट्े के लिये लगाई गई फाईल टोकरी में डाल दी गई है तब 90 बी की कार्यवाही पुरी हो जाती तो लोगो के पट्टे नाम मात्र की राशि में बन जाते लेकिन अब दिहाड़ी और फैक्ट्री श्रमिकों को पट्टों के लिये लाखों रूपये खर्च करने होंगे वहीं बिना दलाल के भी पट्टे बनना आसान काम नहीं है।
अब मुख्यमंत्री से गुहार
आराजी 4099 के पीडीतों ने अब भाजपा की डबल इंजन सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल से पांसल रोड़ स्थित इस आराजी की 90 बी/ए करवाने की मदद् मांगी है ताकि गरिबों को अपने मकानों का पट्टा मिल सकें।