प्रभु श्रीराम जनमोत्स्व पर भक्तिमय हुई वस्त्र नगरी , देवालयों में में सुबह से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़; लगे जयकारे
भीलवाड़ा श्रीराम जन्मोत्सव पर रविवार को शहर सहित जिले के विभिन्न देवालयों में आराध्य प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव श्रद्धा, उल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। बाबाधाम सहित कई मंदिरों में घंटे, घड़ियाल, शंखध्वनि, ढोल-मंजीरों और जयकारों की अनुगूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया।
शहर के श्रीराम मंदिर में दोपहर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में बैठे श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्पों की वर्षा की गई। भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।बालाजी मंदिर के पुजारी पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि बालाजी मार्केट मंदिर में शिखर पर ध्वजा स्थापना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । प्रभु राम का दुग्धाभिषेक किया । दोपहर में महाआरती के बाद छप्पन भोग का प्रसाद धराया महाआरती की गई, जिसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
इसके अतिरिक्त संकट मोचन हनुमान मंदिर , हठीले हन्नुमान जी के साथ ही अन्य मंदिरो में भी भव्य उत्सव मनाया गया। सभी स्थानों पर भक्तों ने राम जन्मोत्सव को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया।दोपहर 12 बजे श्रीराम के प्राकट्य पर जैसे ही शंखनाद हुआ, मंदिर परिसर "अवध में आनंद भयो, जय कौशल्या लाल की…" जैसे जयघोषों और रामचरित मानस की चौपाइयों से गूंज उठा। घंटे-घड़ियालों की मधुर ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके पश्चात भगवान की महाआरती की गई।बाबाधाम में 1008 कन्याओं का पूजन किया गया। महाआरती की गई और उसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। नवरात्रि पर बाबाधाम में 9 दिन तक लगातार धार्मिक आयोजन अनुष्ठान किए जा रहे हैं, इसी के तहत आज रामनवमी के अवसर पर मंदिर प्रांगण में सुबह 8:30 बजे से पूजन और हवन के आयोजन किए गए । 12:15 महाआरती के बाद कन्या पूजन किया गया और उसके बाद महाप्रसादी हुई ।
रामनवमी के अवसर पर श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान द्वारा पिपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम के तहत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
शाहपुरा में रामनवमी का पर्व आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कहार समाज की ओर से श्री राम मंदिर से 1100 कलशों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा का मार्ग श्री राम मंदिर से कलिंजरी गेट, बालाजी की छतरी और त्रिमूर्ति चौराहा होते हुए उदय भानू गेट स्थित श्री राम मंदिर तक रहा। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया गया।