नगर निगम में जाने से पंचायत बचाओ आंदोलन की तैयारी , 4 अप्रैल को देंगे धरना

Update: 2025-04-03 08:41 GMT
नगर निगम में जाने से पंचायत बचाओ आंदोलन की तैयारी , 4 अप्रैल को देंगे धरना
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा( हलचल) नगर निगम में आठ पंचायतो को शामिल किए जाने के विरोध में 4 अप्रैल को जिला कलेक्टर कार्यालय पर बड़ा धरना दिया जाएगा।

जानकार सूत्रों के अनुसार नगर निगम भीलवाड़ा के दायरे में शहर के आसपास की 8 ग्राम पंचायत आई हैं इन पंचायत को बचाने के लिए ग्राम पंचायत बचाओ संघर्ष समिति का गठन किए जाने की जानकारी सामने आई है इसी के तहत 4 अप्रैल को कलेक्ट्री पर आठों पंचायत के लोग सुबह 11 बजे मुख़र्जी उद्यान में जमा होंगे और बाद में कलेक्ट्री पर धरना देंगे, खबर तो यह भी है कि यह धरना मांगे नहीं माने जाने तक नियमित रूप से दिया जाएगा।

उधर अनियमित तरीके से पट्टे जारी करने की बात करते हुए पंजीयन विभाग ने इन पंचायत के पट्टो की रजिस्ट्री रोक दी है जिससे भी लोगों में आक्रोश है। आज भी पंजीयन कार्यालय में इस बात को लेकर गहमागहमी का माहौल रहा है।

दूसरी ओर यह चर्चा भी है कि पंचायत के नगर निगम में चले जाने का बावजूद फर्जी तरीके से पट्टे जारी किए जा रहे हैं। इस बात की भी कलेक्टर तक को शिकायत की गई है।

Similar News