भीलवाड़ा-: भीलवाड़ा- अफीम के साथ बस का इंतजार कर रहा था तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-03-29 14:09 GMT
भीलवाड़ा- अफीम के साथ बस का इंतजार कर रहा था तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। अफीम के साथ बस के इंतजार में खड़े तस्कर को मंगरोप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंडपिया स्टेशन क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान आरोपित से एक किलो 53 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस अब पकड़े गये आरोपित से अफीम की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।

मंगरोप पुलिस के अनुसार, थाना प्रभारी आरपीएस प्रोबेशनर शिवा शर्मा बीती रात गश्त पर थे। मंडपिया स्टेशन क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज के नीचे खड़ा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे शंका के आधार पर पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने खुद को हमेरगंज निवासी गोपाल 27 पुत्र घासीराम धाकड़ बताया। पुलिस ने उसके पास मिले बैग की संदेह के आधार पर तलाशी ली तो उसमें एक पॉलिथिन थैली में अफीम मिली, जिसका वजन करवाने पर एक किलो 53 ग्राम पाया गया। पुलिस ने अफीम बरामद कर गोपाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है, जिसकी अग्रिम जांच सदर थाना प्रभारी कैलाश चंद्र बिश्नौई कर रहे हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रोबेशनर आरपीएस शिवा शर्मा के साथ मंडपिया चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल सचिन, सूर्य प्रकाश, जाकर खान, कृष्णहरी व चालक भगवान लाल शामिल थे। 

Similar News