परिवार को समाज से किया बहिष्कृत, 12 लाख रुपयें ऐंठे, हुक्का-पानी बंद, पुलिस ने कोर्ट के आदेश से दर्ज किया केस

भीलवाड़ा बीएचएन। थलां गांव के एक परिवार को पंचों ने न केवल समाज से बहिष्कृत कर उनका हुक्का-पानी बंद कर दिया, बल्कि बहन बेटियों, परिवार व रिश्तेदारों में आने जाने पर भी रोक लगा दी और 12 लाख रुपये भी ऐंठ लिये। इसे लेकर पीडि़त ने अदालत के इस्तगासे से रायपुर थाने में 27 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, थलां निवासी 54 वर्षीय प्यारेलाल पुत्र जोधा कुमावत ने शंकर लाल व बालुराम सहित 27 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह थलां का रहने वाला है और अहमदाबाद में व्यवसाय करता है। आरोपित शंकर लाल के साथ परिवादी की बहन सुखी का विवाह 30-31 साल पहले हुआ था। उसके तीन संतानें है। 15-20 साल तक शंकर का व्यवहार सुखी के साथ ठीक था, लेकिन बाद में शंकर लाल कुमावत अन्य महिलाओं से संबंध रखने लगा। परिवादी की बहन को छोड़ कर दूसरी शादी करने की नियत से उसे आये दिन परेशान कर मारपीट कर घर से निकाल देता। करीव 8-9 माह पूर्व भी परिवादी की बहिन के साथ मारपीट कर उसकी तीनो संतानो सहित घर से बाहर निकाल दिया। आरोपित शंकर लाल को काफी समझाया, लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आया। उसने दो अन्य आरोपितों ने मिलीभगत कर दूसरा विवाह कर लिया। जबकि परिवादी की बहन का आरोपित शंकर से अभी तलाशक नहीं हुआ। नौ जून 23 को परिवादी को समाज की मीटिंग में बुलाया और कहा कि तेरी बहन को उसके पति शंकर के साथ विवाहिता पत्नी बनकर रहना पड़ेगा। यह समाज का फैसला है । परिवादी से कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा। आरोपितों ने परिवादी को को डराया धमकाया और कहा कि यह अगर हस्ताक्षर नहीं करेगा तो तूझे व तेरे परिवार को जाति समाज से बहिष्कृत कर रहे हैं । परिवादी का आरोप है कि इन सभी आरोपितों ने 10 जून 2023 को उससे 12 लाख रुपये ऐंठ लिये। 17 अगस्त .2023 को पुन: नोटिस जारी कर 20 अगस्त 2023 को मिटिंग में आने का नोटिस भेजा । इस पर परिवादी ने अब और राशि देने से इनकार कर दिया तो आरोपितों ने परिवादी व उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का फरमान सुना दिया। परिवादी व उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर हुका पानी पनघट बंद कर दिया। बहन बेटियों, परिवार व रिश्तेदारों में आने जाने पर भी रोक लगा दी है । ये आरोपित, परिवादी के परिवार को जान से मारने की लगातार धमकिया दे रहे हैं, जिससे परिवार काफी डरा एवं सहमा हुआ है । ये आरोपित अवैध राशि की मांग कर रहे हैं। साथ ही जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है। पुलिस ने अदालत के आदेश से परिवादी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।