करेड़ा में बड़ी वारदात-: सर्राफा शॉप का शटर काटकर 40 किलो चांदी 300 ग्राम सोना ले उड़े चोर, दहशत में व्यापारी

By :  prem kumar
Update: 2025-03-29 08:27 GMT
सर्राफा शॉप का शटर काटकर 40 किलो चांदी 300 ग्राम सोना ले उड़े चोर, दहशत में व्यापारी
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के करेड़ा कस्बे में बीती रात चोरों ने एक सर्राफा शॉप का शटर काटकर 35 से 40 किलो चांदी और 300 ग्राम सोने के साथ ही 65 से 70 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। देर रात शॉप से धुआं निकलता देखकर पड़ौसी ने सर्राफा कारोबारी को सूचना दी। कारोबारी जब तक घर से शॉप पर पहुंचा ,चोर वहां से निकल चुके थे। चोरी की इस बड़ी वारदात से कस्बे के व्यापारी सहम उठे। करेड़ा पुलिस ने शॉप का निरीक्षण कर व्यापारी से वारदात की जानकारी ली। सीसी टीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनमें चोर कैद मिले। वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह वैन से आया था।

करेड़ा पुलिस के अनुसार, करेड़ा निवासी सर्राफा कारोबारी गौतमकुमार रांका पुत्र मदनलाल रांका की कस्बे में ही शनिमहाराज मंदिर के पास आनंद ज्वैलर्स के नाम से शॉप है। गौतम, शुक्रवार रात शॉप लॉक कर घर चले गये। इसके बाद रात 2.20 बजे चोरों ने शॉप के बाहर दस्तक दी। इन चोरों ने शॉप पर लगे चैनल गेट के ताले को गैस कटर से काट दिया। इसके बाद इन शातिर चोरों ने शॉप के शटर को भी गैस कटर से बीच में से काट दिया। चोरों ने शॉप में प्रवेश कर गल्ले में रखे करीब ढाई सौ से तीन सौ ग्राम पुराना सोना, ड्रोवर में रखे 35 से 40 किलो चांदी के जेवरात के साथ ही गल्ले में रखी करीब 65 से 70 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। बीएचएन को पुलिस ने बताया कि चोर, नकदी व सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही शॉप में लगे सीसी टीवी कैमरों का डीवीआर भी चुरा ले गये।

आधीरात में पड़ौसी ने शॉप से धुंआ निकलते देखा

चोरी के दौरान शॉप में धुंआ भर गया था। उधर, शॉप के सामने रहने वाले व्यक्ति की रात में नींद खुली तो उन्होंने शॉप से धुंआ निकलता देखा। उन्हें शटर भी कटा दिखा। यह देखकर वह सकते में आ गया और तुरंत ही इसकी सूचना शॉप संचालक गौतम कुमार को फोन से दी।

परिवार सहित पहुंचा कारोबारी, भाग चुके थे चोर

पड़ौसी से मिली शॉप से धुआं निकलने की सूचना पर सर्राफा कारोबारी गौतम कुमार अपने परिवार सहित तुरंत ही शॉप पर पहुंचे। इस दौरान दुकान में धुंआ ज्यादा भरा था। धुंआ खत्म होने के बाद गौतम ने शॉप के लॉक खोले और अंदर गये तो वहां का नजारा देखकर वे सकते में आ गये। दोनों गल्ले व ड्रॉवर खुली थी। सोना-चांदी व कैश गायब था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सीसी टीवी कैमरे में कैद मिले चोर

सूचना पर करेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात स्थल देखा। आस-पास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में चोर कैद मिले। बताया गया है कि चोरी रात 2.20 बजे से 3 बजे के बीच हुई। चोर वैन से आये थे। वैन शॉप के बाहर खड़ी थी। तीन चोर वैन से बाहर, जबकि दो चोर अंदर थे।

बदलवाने के लिये ग्राहकों ने रखे थे अपने गहने

सर्राफा कारोबारी गौतमकुमार ने बीएचएन को बताया कि चोरी गये सोना-चांदी के गहनों में से कुछ गहने ऐसे भी थे, जो ग्राहकों के थे। ग्राहकों को ये गहने बदलवाने थे। इसके चलते वे इन गहनों को यह कहकर कि वे बाद में बदले हुये गहने ले जायेंगे, शॉप पर ही छोड़ गये थे। 

पहले भी बन चुकी कई सर्राफा शॉप निशाना

सर्राफा शॉप में चोरी की वारदातें पहले भी हो चुकी है। इस तरह की वारदात रायपुर, बनेड़ा आदि थाना इलाकों में पहले भी हो चुकी है। बढ़ती चोरी की वारदातों से व्यापारी दहशत में है। व्यापारियों का कहना है कि गांव व कस्बों में प्रोपर पुलिस गश्त नहीं होने से इस तरह चोर बेखौफ होकर बीच-बाजार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

Similar News