नाकाबंदी में पकड़ी गई कार से 239 किलो डोडा-चूरा बरामद, नागौर का तस्कर गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की कोटड़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार से तस्करी कर ले जाया जा रहा 239 किलो 730 ग्राम डोडा चुरा जब्त कर नागौर के एक तस्कर रामकिशन जाट को गिरफ्तार किया है।
कोटड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद को 25 मार्च को सवाईपुर चौकी प्रभारी अशोक कड़वा ने सूचना दी कि एक क्रेटा कार कोटड़ी चौराहा सवाईपुर से कोटड़ी की तरफ तेज गति से आ रही है। कार में अवैध सामग्री हो सकती है। सूचना पर थाना प्रभारी ने मय जाब्ता के कोटड़ी बाइपास रोड स्थित तालाब की पाल पर नाकाबन्दी कर सूचना के मुताबिक आई कार को रुकवाया। तलाशी लेने पर कार में 239 किलो 730 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा मिला, जिसे कार सहित जब्त कर लिया। साथ ही इस मामले में नागौर जिले के रोल थाना क्षेत्र के गांव हरिमा निवासी रामकिशन 30 पुत्र शिवदान जाट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपित से डोडा-चूरा की खरीद-फरोख्त के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।