उदयपुर में चाकूबाजी से माहौल गरमाया,: विरोध में बाजार बंद, पांच थानों की पुलिस मौके पर

उदयपुर. शहर के नेहरू बाजार में दो समुदायों के युवकों के बीच चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया. दिनदहाड़े भरे बाजार में हुई इस वारदात के बाद वहां अफरातफरी मच गई. घटना के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए. पांच थानों की पुलिस तत्काल वहां पहुंची और हालात पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए.
चाकूबाजी की यह वारदात किस विवाद को लेकर हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. वारदात के बाद व्यापारी बाजार बंद कर सड़कों पर उतर गए. मौके पर पहुंची पुलिस व्यापारियों और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन वारदात के बाद से उग्र हो रही भीड़ आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. घटना के विरोध में बाजार बंद होने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दोनों पक्षों से पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटे हैं. अधिकारी व्यापारियों से बाजार खोलने की अपील कर रहे हैं. लेकिन गुस्साए व्यापारी और लोग इसके लिए राजी नहीं हो रहे हैं. हालात को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया है. पुलिस प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील है. बहरहाल माहौल गरमाया हुआ है और पुलिस उसे शांत करने में जुटी है.
बीते साल फैल गई थी हिंसा
उल्लेखनीय है कि बीते साल उदयपुर में स्कूली बच्चों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना के बाद हिंसा फैल गई थी. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. इससे उदयपुर शहर में उपद्रव जैसे हालात हो गए थे. उसके बाद शहर का माहौल बिगड़ गया था. तनाव के हालात को देखते हुए कई दिन तक इंटरनेट को शटडाउन करना पड़ा था. चाकूबाजी की उस वारदात में एक छात्र की मौत हो गई थी.