जयपुर हवाईअड्डे पर फिर बम की अफवाह ,मची अफरा-तफरी

Update: 2025-06-29 06:46 GMT

जयपुर एयरपोर्ट पर आज सवेरे उस समय हड़कंप मच गया जब बिल्डिंग में विस्फोटक होने की सूचना एक लिखित संदेश के माध्यम से मिली। संदेश में दावा किया गया था कि एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक सामग्री मौजूद है और अंदर मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे।

सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। सीआईएसएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरी एयरपोर्ट बिल्डिंग को खाली करवाया और बम निरोधक दस्ते के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया। एयरपोर्ट पर मौजूद विमानों को भी खाली करवाकर उनकी बारीकी से जांच की गई।

Similar News