राजस्थान प्रशासनिक फेरबदल: सिद्धार्थ महाजन बने जयपुर के नए JDC, आनंदी को सहकारिता विभाग की कमान

Update: 2025-12-24 16:43 GMT



जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक अमले में बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 5 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में सबसे महत्वपूर्ण नियुक्ति जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में की गई है, जहाँ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अनुभवी अधिकारी सिद्धार्थ महाजन को नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

महाजन की 'प्राइम पोस्टिंग' के साथ वापसी

2003 बैच के आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ महाजन 2021 से दिल्ली में केंद्रीय डेपुटेशन पर थे, जहाँ उन्होंने लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव के रूप में सेवाएं दीं। राजस्थान वापसी के बाद वे पदस्थापन की प्रतीक्षा (APO) में थे। जयपुर के पूर्व कलेक्टर और बजट सचिव रह चुके महाजन को JDC बनाकर सरकार ने उन पर बड़ा भरोसा जताया है।

आनंदी अब संभालेंगी सहकारिता

JDA कमिश्नर के पद पर कार्यरत आनंदी को अब सहकारिता विभाग में रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासनिक गलियारों में पिछले कुछ समय से उनके तबादले की चर्चाएं गर्म थीं। उनके साथ ही मंजू राजपाल के कार्यभार में भी बदलाव किया गया है। राजपाल अब प्रमुख सचिव (कृषि एवं उद्यानिकी) और अध्यक्ष (राज. राज्य बीज निगम) के रूप में कार्य करेंगी, जबकि सहकारिता विभाग अब उनके पास नहीं रहेगा।

इन अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी

* राकेश शर्मा: JDA के अतिरिक्त आयुक्त से अब सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (DIPR) के आयुक्त एवं संयुक्त सचिव पद पर भेजे गए हैं।

* बाबूलाल गोयल: देवस्थान विभाग के आयुक्त पद से हटाकर उन्हें राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव लगाया गया है।

ओमप्रकाश बैरवा का तबादला रद्द

इस आदेश में सरकार ने एक पूर्व निर्णय को बदलते हुए ओमप्रकाश बैरवा का तबादला निरस्त कर दिया है। बैरवा को पहले कॉलेज शिक्षा आयुक्त से राज्य विद्युत नियामक आयोग में सचिव के पद पर भेजा गया था, लेकिन अब वे कॉलेज शिक्षा आयुक्त के पद पर ही अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।

बदलाव के मायने

सरकार के इस कदम को सुशासन और विकास कार्यों में तेजी लाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। विशेषकर JDA जैसे महत्वपूर्ण निकाय में सिद्धार्थ महाजन की नियुक्ति से शहर के बुनियादी ढांचे और लंबित प्रोजेक्ट्स को नई गति मिलने की उम्मीद है।



Tags:    

Similar News