सांगानेर में मोहर्रम का मार्ग नहीं बदलने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन, पुलिस पर लगाया मार्ग बदलने के दबाव का आरोप

Update: 2025-06-30 06:24 GMT

भीलवाड़ा (राजेश )। मदरसा अंजुमन सीरतुनंबी सांगानेर के बैनर तले आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सांगानेर  में मोहर्रम व अन्य जलसों का मार्ग नहीं बदलने की मांग की है।

सांगानेर के आम मुसलमान द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि 14 मार्च 2000 को तत्कालीन विधायक देवेंद्र सिंह  व अन्य लोगों के साथ मोहर्रम व अन्य जलसा मार्ग के लिए जो समझौता हुआ था उसी के आधार पर हमें जलसा निकालने की अनुमति दी जाए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पुलिस अधिकारी समाज पर दबाव डालकर मोहर्रम का रास्ता बदलने की बात कह रहे हैं इस पर मुस्लिम समुदाय सहमत नहीं है ज्ञापन में पूर्वोत्तर मार्ग ही रखने की मांग की गई है।

Similar News