अजमेर जिले की सरवाना थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने कुख्यात अपराधी धनसिंह उर्फ धर्मसिंह के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, मुख्य अपराधी धनसिंह अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है. पुलिस उसकी तलाश में दिन-रात छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ फैल गया है और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. भीलवाड़ा जिले में भी वो कई वारदातों में शामिल रहा हे।
पकड़े गए दोनों आरोपी, गोपालसिंह और नवालसिंह, टोंक जिले के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ 2023 में सरवाना थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, जिसमें आरोपियों ने पीड़ित रामप्रसाद के परिवार पर जानलेवा हमला किया और फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़पने की कोशिश की. इन पर हत्या की कोशिश, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज है.
धनसिंह की इलाके में दहशत
मुख्य आरोपी धनसिंह इस मामले का मास्टरमाइंड है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार पर गोलियां चलाई थीं, जिसमें कई लोग घायल हुए थे. धनसिंह पर पहले से ही कई थानों में हत्या, धोखाधड़ी और हथियारों से जुड़े गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देश पर गठित विशेष टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को भरोसा है कि धनसिंह जल्द पकड़ा जाएगा.