Gopal Khemka Murder Case Update: कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड ,आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस एनकाउंटर विकार उर्फ राजा मारा गया.में
पटनाः बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद से पुलिस एक्शन मोड में है. आरोपियों की धरपकड़ के बीच एसआईटी और एसटीएफ की टीम ने हत्याकांड से जुड़े एक आरोपीविकास उर्फ राजा के ठिकाने पर छापा मारा था. उसने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उस पर फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई.पुलिस के अनुसार, देर रात पौने तीन बजे यह एनकाउंटर हुआ है. मालसलामी थाना से करीब 2 किलोमीटर दूर पीर दमरिया घाट के पास पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा (29वर्ष) ढेर हो गया. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रभात खबर से बातचीत में इस एनकाउंटर और कुख्यात राजा के ढेर होने की पुष्टि की है.
मुठभेड़ के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. सुबह-सुबह घटनास्थल पर जाकर जांच की गयी. घटनास्थल से 1 पिस्टल, गोली और खोखा बरामद किया गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. वहीं इस एनकाउंटर से सनसनी मची हुई है.
शुक्रवार की रात को हुए कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. पुलिस ने गोपाल खेमका को गोली मारने वाले शूटर उमेश यादव को सोमवार को उसके घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पटना पुलिस की SIT ने पटना के उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी करके तीन लोगों को उठाया. हाजीपुर इलाके से भी कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.गिरफ्तार शूटर उमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने कुछ जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद एसटीएफ और पुलिस की एक टीम पटना के बुद्धमार्ग स्थित उदयगिरि अपार्टमेंट पहुंची. यहां छठे तल्ले पर स्थित एक फ्लैट में पुलिस ने छापेमारी की और तीन लोगों को वहां से उठाया.वहीं सोमवार बीती रात मालसलामी थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब विकास मारा गया है. बताया जा रहा है कि मौका-ए-वारदात पर उमेश के साथ विकास भी मौजूद था. जहां, उमेश की गिरफ्तारी हुई है,
4 जुलाई देर रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित रामगुलाम चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है