भीलवाड़ा एसीबी की बड़ी कार्रवाई- सरपंच सहित दो को रिश्वत लेते पकड़ा, कार्रवाई जारी

Update: 2025-07-09 09:43 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा प्रथम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुये 24 हजार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में  सरपंच सहित दो लोगों को डिटेन किया है। फिल्हाल कार्रवाई जारी है।

एसीबी सूत्रों के अनुसार, ग्राम पंचायत इ्रटूंदा के सरपंच अन्नू सिंह व एक अन्य को 24 हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी ने डिटेन किया है। यह रिश्वत राशि एक ठेकेदार से प्राप्त की गई। एसीबी ने बताया कि इस कार्रवाई को ग्राम पंचायत इटूंदा परिसर में अंजाम दिया। फिल्हाल एसीबी की कार्रवाई जारी है। 

Similar News