रंजिशवश युवक को चाकू मारने वाले रहमान अली व फरान गिरफ्तार, दो चाकू बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन। आपसी रंजिश के चलते एक युवक को चाकू मारकर घायल करने के मामले में हमीरगढ़ पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से दो चाकू बरामद किये हैं। पुलिस का कहना है कि तफ्तीश के बाद दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
हमीरगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक नरपत सिंह ने बीएचएन को बताया कि शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र सोरगरों का बाड़ा निवासी रेहान पुत्र जमीज 29 जून को चित्तौडग़ढ़ से भीलवाड़ा की ओर जा रहा था। होटल ग्रीन प्लाजा के नजदीक उसे चमनचौराहा, बाहला निवासी रहमान अली पुत्र शाहिद अली नियारगर व सोरगरों का बाड़ा, तेजाजी चौक निवासी फरान उर्फ फरहान अली पुत्र मेहमूद अली नियारगर ने पुरानी रंजिश के चलते रेहान पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में रेहान को गंभीर चोट आई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया। इस मामले में आरोपित रहमान अली व फरान उर्फ फरहान अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि हमले के बाद भागते समय उन्होंने हमले के काम लिये चाकू सोनियाणा रोड पर खेतों की ओर फैंक दिये थे। पुलिस ने दोनों की निशानदेही से उक्त दोनों चाकू बरामद कर लिये। इस बीच, आज इन आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।