भाजपा नेता गोपाल गुर्जर का एक और साथी विजयनगर से गिरफ्तार ,पुर थाना पुलिस की कार्रवाई, पोस्टर और वीडियो चर्चा में!

Update: 2025-07-23 12:41 GMT

भीलवाड़ा हलचल पुर थाना पुलिस ने पासल के निकट बिना स्वीकृति कार्यक्रम करने और पुलिस कार्यवाही में बाधा बनने के मामले में भाजपा नेता   गोपाल गुर्जर गुर्जर के एक और साथी को गिरफ्तार किया है।



 

पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटियां ने बताया कि पांसल के निकट एक धर्म स्थल पर लोगों का जमावड़ा होने और वहां पहुंची पुलिस के साथ सहयोग  न करने को लेकर पुलिस ने मौके से फरार हुए विजयनगर के हिस्ट्रीसीटर सुरेश गुर्जर पिता घनश्याम गुर्जर को विजयनगर से गिरफ्तार किया है कासौटियां ने बताया कि सुरेश गुर्जर उर्फ सूर्या पर विजयनगर में 19 मामले दर्ज है जबकि रायला में पुलिस पर पथराव के साथ प्रताप नगर थाने में भी वह गिरफ्तार हो चुका है।

याद हो कि इसी सुरेश गुर्जर के प्रताप नगर थाने में पुलिस ने बाल उखाड़ थे इस पर पुलिस करकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई थी।

0 भाजपा नेता के चित्र बने चर्चा का विषय



भाजपा नेता गोपाल गुर्जर के जन्मदिन के मौके पर शहर में लगे कई होर्डिंग पर भाजपा नेताओं के फोटो भी लगे थे जो चर्चा का विषय बना हुआ है इनमें से कुछ होर्डिंग तो शहर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस और नगर निगम के सहयोग से हटा दिए गए थे लेकिन सर के अन्य इलाकों में अभी यह देखे जा सकते हैं जो चर्चा का विषय बने हुए है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चर्चा में

उधर गोपाल गुर्जर और अन्य लोगों ने पुलिस द्वारा पिछले दिनों की गई कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है इसमें एक राजनेता पर भी बिना नाम लिए गंभीर आरोप लगाए गए हैं यह वीडियो भी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है

Similar News