ट्रांसपोर्ट नगर में खंभे से झुलती मिली युवक की लाश, हत्या का आरोप लगा परिजनों ने मोर्चरी पर किया प्रदर्शन, सीसी टीवी फुटेज देखकर शांत हुआ गुस्सा

Update: 2025-08-27 02:36 GMT

 भीलवाड़ा (हलचल)। स्थानीय ट्रांसपोर्ट नगर में बुधवार सुबह एक युवक का बिजली खंभे से शव झुलता मिला। इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों के साथ ही समाज के लोग जिला अस्पताल की मोर्चरी पर जमा हो गये, जो युवक की मौत को हत्या बताकर प्रदर्शन करने लगे। इनका कहना था कि युवक के पैर जमीं पर टिके हुये थे। इसे लेकर उन्हें आशंका है कि युवक को किसी ने मारकर लटका दिया। बाद में पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज दिखाई तो लोगों ने युवक की मौत को खुदकुशी मान लिया। इसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम हो सका।

प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में चंद्रा कारगो के पास विद्युत पोल पर बुधवार सुबह एक युवक का शव साफी से झुलता मिला। यह खबर सुनकर आस-पास के कई लोग मौके पर जुट गये। लोगों ने मृतक की पहचान अंबेडकर कॉलोनी, बंजारा बस्ती निवासी राजू 20 पुत्र भैंरूलाल बंजारा के रूप में कर ली। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी पुलिस एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची।

वहीं दूसरी और बाद में पुलिस मौके पर गई और घटनास्थल का निरीक्षण कर एफएसएल टीम को वहां बुलवा लिया। बाद में शव को फंदे से उतरवा कर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। इस दौरान मोर्चरी पर भी मृतक के परिजनों सहित समाज के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष जमा हो गये। ये लोग राजू की मौत को हत्या बताकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर हंगामा और प्रदर्शन करने लगे। इनका कहना था कि राजू के पैर जमीन पर टिके हुये थे। ऐसे में राजू की मौत खुदकुशी न होकर उसकी किसी ने हत्या करने के बाद शव को फंदे से खंभे पर लटका दिया। बाद में पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसी टीवी कैमरे चेक किये, जिसमें राजू अकेला ही जाता हुआ दिखाई दिया। फुटेज परिजनों को दिखाई तो उनका गुस्सा शांत हो गया। पुलिस का कहना है कि राजू भीलवाड़ा से बाहर जेसीबी चालक था, जो रक्षाबंधन पर यहां अपने घर आया था। अभी यह पता नहीं चल पाया कि उसने खुदकुशी किन कारणों के चलते की। प्रताप नगर पुलिस जांच कर रही है।  

Similar News