दरगाह में शिव मंदिर के दावे पर सुनवाई आज:दरगाह कमेटी और अल्पसंख्यक विभाग की ओर से पेश किए प्रार्थना पत्र पर होगी बहस

Update: 2025-08-30 06:53 GMT

अजमेर ।  दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे को लेकर शनिवार को सुनवाई होगी। पूर्व में दरगाह कमेटी और अल्पसंख्यक विभाग की ओर से पेश किए गए प्रार्थना-पत्र पर बहस होगी। सुनवाई को देखते हुए कोर्ट परिसर में आज सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ ही अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है।

याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंच गए हैं। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए गुप्ता ने कहा- आज दरगाह कमेटी की ओर से पेश किए गए 7/11 प्रार्थना पत्र पर बहस होगी। उम्मीद है कि उनका प्रार्थना पत्र खारिज होगा।

बता दें कि दरगाह दावे को लेकर गत 19 जुलाई को सुनवाई होनी थी, जो न्यायिक अधिकारी के अवकाश पर होने और न्यायिक कर्मचारियों की सामूहिक अवकाश के कारण टल गई और 30 अगस्त की डेट दी गई।

प्रकरण के अनुसार- हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली निवासी विष्णु गुप्ता ने ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह परिसर में संकट मोचन शिव मंदिर की पूजा-अर्चना करने में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं डाले जाने के संबंध में दरगाह कमेटी एवं केंद्रीय पुरातत्व मंत्रालय के विरुद्ध वाद पेश किया था।

गुप्ता के वाद पर दरगाह कमेटी एवं केंद्रीय मंत्रालय के वकीलों ने अलग-अलग प्रार्थना-पत्र कोर्ट में पेश कर बताया था कि वादी ने प्रकरण प्रस्तुत करने से पहले की विधि प्रक्रिया नहीं अपनाई है।

Similar News