व्यापारी से तीन किलो चांदी व एक लाख रुपये लूटने वाला मुख्य आरोपित गिरफ्तार, जेवर बरामद, चार माह से थी पुलिस को तलाश
भीलवाड़ा बीएचएन। दुकान से घर लौटने के दौरान एक व्यापारी को राह में घेरकर तीन किलो चांदी व एक लाख रुपये की लूट को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपित कालूसिंह को बदनौर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर 470 ग्राम चांदी बरामद की है। यह आरोपित थाने के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल होकर चार माह से फरार था। बता दें कि इस वारदात में शामिल दो आरोपित पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक ब्यावर, रतन सिंह ने बताया कि एक व्यापारी ने एक जून 2025 को बदनौर थाने में रिपोर्ट दी कि वह दुकान बढ़ाकर बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में सबल सगार, चंबल परिजनों के प्लांट के पास एक स्वीफ्ट डिजायर कार में दो-तीन अज्ञात व्यक्ति आये और बाइक को पीछे से टक्कर मारकर उसे नीचे गिरा दिया। इन बदमाशों ने तलवार दिखाकर उसे डराया धमकाया और बैग में रखी तीन किलो चांदी के जेवरात और एक लाख रुपये लूट ले गये। इस रिपोर्ट पर बदनौर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। थाना प्रभारी राजेश तिवाड़ी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। इस टीम ने वारदात में शामिल दो बदमाशों को पूर्व में गिरफ्तार कर वारदात में काम ली कार, चाकू, तलवार, फर्जी नंबर प्लेट, मिर्ची पाउडर, लूट का माल दो किलो 767 ग्राम चांदी के जेवर व 60 हजार 620 रुपये बरामद कर लिये थे। इस वारदात का मुख्य आरोपित कालुसिंह 34 पुत्र मिठुसिंह, रावत फरार चल रहा था। यह आरोपित नन्दावट सडक का बाडिया, राजसंमद का निवासी है, जो अभी भाटियो का बाडिया, थाना जवाजा, ब्यावर में रह रहा था। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि इस आरोपित को संभावित स्थानों पर तलाश व आसूचना संकलित कर डिटेन किया, जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को बापर्दा रखा गया है। उसकी निशानदेही से पुलिस ने 470 ग्राम चांदी के जेवर बरामद किये हैं। आरोपित से और वारदातें खुलने की भी पुलिस अधीक्षक ने संभावना जताई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी राजेश तिवाड़ी, कांस्टेबल बनवारी लाल, वीरेंद्र कुमार, बलवीर व सुनील कुमार शामिल थे।