गंगापुर में हत्या से सनसनी-: धारदार हथियार से सिर पर वार कर ली अधेड़ की जान, लेन-देन का करता था काम

Update: 2025-10-09 04:22 GMT

 गंगापुर दिनेश लक्षकार । गंगापुर में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब राहगीरों ने रायपुर रोड पर एक अधेड़ की खूनसनी लाश देखी। माना जा रहा है कि रुपयों का लेन-देन का काम करने वाले इस अधेड़ के सिर पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से कई वार किये, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया। भाई की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस को आशंका है कि अधेड़ की कहीं ओर हत्या करने के बाद शव को यहां फैंका गया। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। फिल्हाल पुलिस की टीमें कातिलों का पता लगाने के प्रयास में जुटी है।

गंगापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गंगापुर में रायपुर रोड स्थित स्पिनफेड मिल के पास सडक़ से 100 मीटर की दूरी पर एक अधेड़ की खूनसनी लाश पड़ी थी। लाश, किसी राहगीर ने देखी और इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव के आस-पास का एरिया सेफ किया। छानबीन कर पहचान के प्रयास किये। मृतक की पहचान रायपुर थाने के चतरपुरा (कोशीथल) निवासी अमराराम 50 पुत्र गोरू बंजारा के रूप में कर ली गई।

पुलिस जांच में पता चला कि अमराराम रुपयों का लेन-देन का काम करता था। वह बुधवार सुबह घर से निकला था। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था।

पुलिस का कहना है कि अमराराम की अज्ञात लोगों ने सिर पर धारदार हथियार से कई वार कर हत्या कर दी। साथ ही आशंका भी जताई कि अमराराम की हत्या कहीं ओर करने के बाद शव को यहां फैंक दिया गया।

मौके पर एफएसएल टीम पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किये। उधर, शव मिलने की खबर से गंगापुर व आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। शव को बाद में राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया गया। इस दौरान मृतक के भाई मियांराम बंजारा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भाई की हत्या की रिपोर्ट पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें सीसी टीवी फुटेज चेक करने के साथ ही अन्य तरीकों से कातिलों का सुराग तलाशने में जुटी है।

उधर, गंगापुर थानाधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन व्यक्तिगत रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

Similar News