भीलवाड़ा में बदमाशों का महिमामंडन करने पर दो युवक गिरफ्तारए यूट्यूब से वीडियो डिलीट

Update: 2025-10-17 14:38 GMT

 भीलवाड़ा। सोशल मीडिया पर बदमाशों का महिमामंडन करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपराधियों की छवि को नायक के रूप में दिखाने वाले गायक कलाकार सहित दो युवकों को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

मंगरोप थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सुनारों का मोहल्ला मंगरोप निवासी गायक कलाकार विष्णु प्रजापत पुत्र प्रभुलाल प्रजापत और संजय कॉलोनी निवासी घनश्याम प्रजापत पुत्र नानू राम प्रजापत है।

मीणा ने बताया कि आरोपियों पर दफा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों ने यूट्यूब पर अपराधियों को महिमामंडित करने वाले वीडियो बनाए और अपलोड किए थे। पुलिस ने यूट्यूब से विवादित वीडियो डिलीट भी करवाए। थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में लकड़ी आदि से बने नकली हथियार, पिस्टल, एके 47 आदि भी जब्त किये गये हैं। उधर, दूसरी और दोनों ही आरोपितों ने वीडियो के जरिये अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार से अपराधियों का प्रचार.प्रसार या महिमामंडन करना कानूनी अपराध है और ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Similar News