स्कॉर्पियो से नाकाबंदी तोड़ पुलिस दीवान प्रमोद को कुचलने के प्रयास मामले में आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन । प्रताप नगर चौकी के बाहर नाकाबंदी तोडक़र पुलिस दीवान प्रमोद को कुचलने का प्रयास करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। उधर, दीवान का अस्पताल में उपचार जारी है।
प्रताप नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से प्रतिदिन शाम छह से सुबह छह बजे तक प्रताप नगर चौकी के बाहर नाकाबंदी लगती है। आदेश के तहत बुधवार को दीवान प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम चौकी के बाहर नाकाबंदी कर रही थी। देर रात 12.20 से 12.25 बजे के बीच रीको एरिया में गश्त कर रही चेतक मोबाइल ने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो को शहर की ओर भागते देखा। उसमें अवैध सामान और बदमाशों के होने की आशंका के चलते चेतक मोबाइल ने स्कॉर्पियो का पीछा करते हुये प्रताप नगर चौकी के बाहर उक्त स्कॉर्पियो को रुकवाने के लिए सूचना दी। इसके चलते पुलिस टीम ने बेरिकेड्स लगाकर स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया। स्कॉर्पियो चालक ने वाहन को रोकने के बजाय नाकाबंदी तोड़ दी और दीवान प्रमोदकुमार को टक्कर मारने के बाद भाग निकला। इस घटना में दीवान के पैर में गंभीर चोट आई। फ्रैक्चर होने से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस घटना को लेकर प्रताप नगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत, धारा 109 हत्या के प्रयास, धारा 121(1) लोक सेवक को हल्की चोट पहुंचाकर उसके काम में बाधा डालने, धारा 132 लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए उस पर हमला करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। स्कॉर्पियो चित्तौडग़ढ़ परिवहन विभाग से पंजीकृत थी। इसी आधार पर प्रताप नगर पुलिस ने जांच करते हुये चित्तौडग़ढ़ जिले के शंभुपुरा थाना सर्किल में रहने वाले शाहिल खान पठान 24 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने दीवान की हत्या का प्रयास क्यूं किया। नाकाबंदी तोडऩे की वजह क्या थी और स्कॉर्पियो में अवैध सामग्री थी या नहीं।