भीलवाड़ा में फिर दोस्ती खून से लाल: धनतेरस की रात दोस्तों ने हीं दोस्त का चाकू मार कर दिया कत्ल
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में शनिवार रात एक किशोर पर उसी के पुराने दोस्त ने चाकू से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस लाइन के पीछे महाराज की होटल के पास रहने वाला हनुमान 17 पुत्र ओम पुरी शनिवार रात काढा बनाने के लिए नजदीकी स्थित एक परचूनी दुकान पर गुड़ लेने गया था। इस दौरान महाराज की होटल और गौतम डेयरी के बीच हनुमान को सचिन नामक युवक ने रोक लिया । आरोप है की सचिन ने हनुमान पर चाकू से तीन से चार वार किये। चाकू के यह वार हनुमान के सीने और हाथ में लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद सचिन मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सचिन के साथ एक और युवक भी था। उधर सरे आम चाकू बाजी की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल हनुमान को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से उसे देर रात उदयपुर रेपर के दिया ।
उदयपुर मैं रविवार सुबह उपचार के दौरान हनुमान ने दम तोड़ दिया। मृतक कसाव उदयपुर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हे।