आग की दो घटनायें-: सिटी सेंटर मॉल में आईस्क्रीम शॉप और मोटर बॉडी कारखाने में पिकअप चढ़ी आग की भेंट

Update: 2025-10-25 07:28 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शनिवार सुबह शहरी क्षेत्र में आगजनी की दो घटनाओं से हडक़ंप मच गया। पहली घटना में कोतवाली के नजदीक सिटी सेंटर मॉल परिसर स्थित आईस्क्रीम शॉप, जबकि दूसरी घटना में पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में पिकअप आग की भेंट चढ़ गई। आग पर दमकल की मदद से काबू पा लिया गया।

दमकल सूत्रों के अनुसार, शहर कोतवाली के पास स्थित सिटी सेंटर मॉल परिसर में स्थित आईस्क्रीम शॉप में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इस घटना के दौरान शॉप बंद थी। मॉल स्टॉफ को आग का पता चला तो शॉप के शीशे तोडक़र कुछ फर्नीचर और इलेक्ट्रोनिक सामान को बाहर निकाल कर जलने से बचा लिया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया। इस बीच, सूचना पर दमकल विभाग से एक दमकल मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि इस दौरान शॉप बंद थी, जिससे वहां कोई भीड़ नहीं थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

इसी तरह दूसरी घटना पुराना बस स्टैंड स्थित एक मोटर बॉडी कारखाने से सामने आई। दमकल सूत्रों का कहना है कि कारखाने में बॉडी निर्माण के लिए आई बोलेरो पिकअप खड़ी थी। इस दौरान अचानक पिकअप में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे पिकअप धूं-धूं कर पूरी तरह जल गई। सूचना पर दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और अथक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया। इन दोनों ही घटनाओं से मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आगजनी से नुकसान का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। 

Similar News