कचरे के ढेर में लगी आग, सिवरेज लाइन के दर्जनों पाइप जले, दूर तक दिखा धुएं का गुब्बार
भीलवाड़ा बीएचएन। जवाहरनगर में पांसल रोड पर शनिवार दोपहर कचरे के ढेर में आग लग गई। इसके चलते पास में रखे सिवरेज लाइल के दर्जनों पाइप जलकर राख हो गये। आग से उठा काले धुएं का गुब्बार दूर तक दिखाई पड़ रहा था। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, जवाहरनगर निवासी आटा-मसाला चक्की संचालक भरत तेली के पांसल रोड पर नवनिर्मित मकान के पीछे कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई। आग से कचरे के पास रखे सिवरेज लाइन के प्लास्टिक के दर्जनों पाइप चपेट में आ गये। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें व काले धुएं का गुब्बार दूर तक दिखाई दे रहा था। आस-पास के लोगों की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया।