भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को कैच लेने के दौरान चोट लगी, सिडनी के अस्‍पताल में भर्ती

Update: 2025-10-27 07:02 GMT

 भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को कैच लेने के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद वह मैदान पर नजर नहीं आए थे। अब मीडिया रिपोर्ट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के हवाले से उनकी चोट पर अपडेट दिया गया है। बताया गया है कि पसलियों में चोट के चलते श्रेयस को सिडनी के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

 कैच लेने के दौरान हुए चोटिल

मैच के दौरान हर्षित राणा ने एलेक्‍स कैरी को ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ की एक गेंद फेंकी थी। इस पर एलेक्‍स ने बाजुएं खोलते हुए हवा में काफी ऊपर स्लाइस कर दिया। गेंद को हवा में देख श्रेयस पीछे मुड़े और बैकवर्ड पॉइंट से वापस दौड़ते हुए ठीक समय पर जंप करते हुए कैच पकड़ लिया। गेंद थोड़ी फिसल रही थी, लेकिन श्रेयस ने कैच पकड़ने में कोई चूक नहीं की।

अजीब तरीके से गिरे श्रेयस

श्रेयस कैच पकड़ने के बाद अजीब तरह से बाईं ओर गिरे। इस दौरान उनके बाएं कूल्हे और पसलियों में चोट लग गई। वह दर्द से कराहते हुए देखे गए। यह देख फिजियो भागकर मैदान पर पहुंचे। मैदान पर चोट की जांच की। फिजियो श्रेयस अय्यर को अपने साथ मैदान से बाहर ले गए। मैच के बाद भी श्रेयस मैदान पर नजर नहीं आए।

Similar News

India suffered a crushing defeat in the fourth T20, New Zealand won the match by 50 runs.: भारत को चौथे टी20 में करारी हार, न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीता मुकाबला

बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर: भारत में खेलने से इनकार के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को दी जगह