भीलवाड़ा में बेमौसम बरसात : कृषि उपज मंडी में लाखों की फसल भीगी

Update: 2025-10-27 07:06 GMT


भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। सोमवार को हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। शहर की कृषि उपज मंडी में सुबह से लगातार हो रही बरसात के चलते सड़कों और प्लेटफार्म पर पानी भर गया। खुले में रखी मक्का, उड़द, मूंग, गेहूं और अन्य फसलें पानी में भीगकर खराब हो गईं। अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपए की उपज बारिश से प्रभावित हुई है।




 


 बताया गया हे कि मंडी परिसर में जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। बारिश का पानी घंटों तक मंडी में जमा रहता हे । कई व्यापारियों ने मजदूरों की मदद से बोरी-बोरी उपज को ट्रकों और शेड के नीचे शिफ्ट किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

बारिश के दौरान मंडी के कुछ हिस्सों में बिजली की आपूर्ति भी ठप रही। कई किसानों ने प्रशासन से नाराजगी जताई और कहा कि हर साल बरसात में यही हाल होता है लेकिन मंडी समिति के अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठाते।

इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से क्षेत्र में अगले 24 घंटे तक हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में मंडी में रखी बाकी उपज को सुरक्षित करने की चुनौती और बढ़ गई है।

किसानों का कहना है कि सरकार को तुरंत सर्वे करवाकर बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा देना चाहिए ताकि उनकी फसल और मेहनत दोनों की भरपाई हो सके।


Similar News