माण्डल बस स्टैण्ड पर वारदात-: युवक पर लाठी-सरियों से हमला, दी जान से मारने की धमकी

Update: 2025-11-03 14:23 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। माण्डल बस स्टैंड पर चाय की दुकान पर चाय पी रहे युवक पर 15 से 20 लोगों ने लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। सोमवार सुबह करीब नौ बजे हुई इस वारदात से वहां अफरा-तफरी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर पीडि़त को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये। पीडि़त ने इस संबंध में मांडल थाने में केस दर्ज करवाया है।

मांडल पुलिस के अनुसार, भादु गांव निवासी अमित लाठी पुत्र स्व. लादूलाल लाठी ने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर वह माण्डल बस स्टैण्ड स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था, तभी करीब 15 से 20 लोग अचानक वहां आ पहुंचे और लाठियों व लोहे की सरियों से उस पर हमला कर दिया।

हाथ-पैर में आई चोटें

पीडि़त ने बताया कि अचानक हुए हमले में उसके हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आई हैं। हमलावरों ने जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

पहले की रंजिश बताई कारण

अमित के अनुसार हमलावरों ने मारपीट के दौरान कहा कि उसने पहले शंकरलाल लुहार निवासी मेजा के साथ झगड़ा किया था, इसी का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।

Similar News