हाइवे पर हादसा-: बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी
बेरां भैंरूलाल गुर्जर। भीलवाड़ा-अजमेर नेशनल हाईवे 48 स्थित रायला थाना क्षेत्र के बेरा चौराहे के पास रविवार दोपहर एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर रायला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की।
रायला थाने के एएसआई रघुनाथ गुर्जर ने बताया कि नीमच जिले के डीकेन थाना क्षेत्र निवासी मुकेश (53) पुत्र मोड़ीराम भील अपनी पत्नी पानी देवी के साथ बाइक पर किसी काम से मांडल से रायला की ओर जा रहा था। जैसे ही वह बेरा चौराहे पर पहुंचा, तभी पीछे से आये तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
शव और घायल महिला दोनों को रायला अस्पताल ले जाया गया। वहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं शव रायला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
हाईवे पर हुए इस हादसे से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बेरा चौराहे के आसपास तेज रफ्तार वाहनों के चलते लगातार हादसे होते रहते हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में सुधार न होने से दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।