करंट हादसे में युवक की मौत, प्रौढ़ गंभीर, जयपुर रैफर, 5 घंटे बाद हुआ शव का पोस्टमार्टम
भीलवाड़ा BHN । पंडेर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। बालापुरा गांव के 35 वर्षीय हीरालाल की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अखेपुरा गांव के 50 वर्षीय बाबूलाल मीणा गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों कृषि कार्य करते समय हादसे का शिकार हो गये।
पंडेर थाना प्रभारी कमलेश मीणा से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों सुबह खेत पर गए थे, जहां कृषि कार्य करते समय दोनों को करंट लगा। हीरालाल की वहीं मौत हो गई। बाबूलाल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही दोनों गांवों के लोग बड़ी संख्या में मोर्चरी पर जुट गए। परिजन और ग्रामीण बिजली निगम अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये उनके खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग करने लगे। हंगामे को देखते हुये पंडेर और जहाजपुर पुलिस मोर्चरी पर तैनात रही। जहाजपुर से आये बिजली निगम अधिकारियों व मृतक व घायल के परिजनों के बीच लंबी वार्ता हुई। निगम अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अगर इस घटना में निगम स्टॉफ की लापरवाही रही तो पहले इसकी जांच की जायेगी। इसके बाद ही नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा। घटना के करीब पांच घंटे बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जा सका। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपते हुये मृग दर्ज कर जांच शुरु कर दी।