सर्राफा शॉप से गहने उड़ाने वाली गोरा तीन साल बाद गिरफ्तार, अंता से पुलिस ने डिटेन किया

Update: 2025-11-24 08:12 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। काछोला थाना पुलिस ने करीब तीन साल पुराने सर्राफा शॉप से गहने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला को अंता से डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया। महिला ने वर्ष 2022 में काछोला स्थित सर्राफा शॉप से सोने के जेवरात चुरा लिए थे।

पुलिस के अनुसार, जहाजपुर निवासी कारोबारी की काछोला कस्बे में स्थित दुकान पर महिला खरीदारी के बहाने आई थी और कारोबारी से नजरें चुराकर जेवरात लेकर फरार हो गई थी। उस समय महिला के साथ आए वैन चालक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

महिला, बंबूलियाकलां, अंता (बारां) निवासी 37 वर्षीय गोरा पत्नी मोहनलाल मोंग्या को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। चोरी किए गए गहनों की बरामदगी के लिए महिला को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। अब तक की पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वारदात केकुछ समय में ही उसने चोरी किये गहने कोटा क्षेत्र में बैच दिये थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि महिला जौगणिया माता के दर्शन के बहाने क्षेत्र में आई थी और इसी दौरान वारदात को अंजाम देकर भाग गई थी।

Similar News