ट्रैफिक पुलिस ने दो बसों को किया डिटेन, चल रही है जांच

Update: 2025-11-24 15:03 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। ट्रैफिक पुलिस ने दो संदिग्ध बसों को डिटेन किया है, जिनकी जांच की जा रही है। हालांकि इस मामले में बोलने को ट्रैफिक पुलिस तैयार नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस ने दो बसों को संदिग्ध मानते हुये 207 में डिटेन किया है। पुलिस ने बसों के मालिक से कागजात मंगवाये हैं। फिल्हाल टीआई बाबूलाल टेपण सहित अन्य पुलिसकर्मी इन बसों को लेकर कु छ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। आखिर इन बसों को लेकर पुलिस की इतनी चुप्पी क्यूं है। 

Similar News