दर्दनाक हादसा-: लोडिंग टेंपो-बाइक में टक्कर, दादी-पौते की मौत, गांव में छाया शोक

Update: 2025-11-24 15:07 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक दुखद सडक़ हादसे में दादी और पोते की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हादसा, रायपुर थाना इलाके में मोखुंदा-खाखरमाला रोड पर किशोरपुरा के पास हुआ।

रायपुर थाने के दीवान एसआर सुखाडिय़ा ने बताया कि खाखरमाला निवासी यशवंत सिंह पुत्र नाथू सिंह, अपनी दादी सायर कंवर पत्नी उदयसिंह राजपूत के साथ सोमवार को बाइक से कहीं जा रहा था। मोखुंदा-खाखरमाला रोड पर किशोरपुरा के नजदीक तेज रफ्तार लोडिंग टेंपो ने बाइक सवार दादी-पोते को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दादी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पौता यशवंत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उदयपुर रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उधर, हादसे की खबर जब खाखरमाला पहुंची तो परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।

सुखाडिय़ा ने बताया कि फिल्हाल इस घटना को लेकर किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। परिजनों की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।  

Similar News