भीलवाड़ा में कॉपीराइट जांच की आशंका के चलते मोबाइल दुकानों पर ताले

Update: 2025-11-29 07:35 GMT

 भीलवाड़ा BHN. शहर और आसपास के इलाकों में शनिवार को कई मोबाइल और मोबाइल एसेसरिज की दुकानों को अचानक बंद देखा गया। व्यापारियों के अनुसार, कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर संभावित छापे की खबर मिलने के बाद कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं।




 


शहर के मोबाइल कारोबार से जुड़े व्यापारियों ने बताया कि मोबाइल, एसेसरिज और टेंपर्ड ग्लास बेचने वाले कई व्यापारी अपनी दुकानों को बंद करके माल को सुरक्षित स्थानों पर रखवा रहे थे। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली, लेकिन इस तरह के माल को इधर-उधर कर सुरक्षित कर लिया।

व्यापारियों का कहना है कि छापे की आशंका के चलते यह कदम सुरक्षा और कानूनी परेशानी से बचाव के लिए उठाया गया है।

Similar News