भीलवाड़ा- विवाह से पहले घर में लूट की साजिश, बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला करने वाले देवेंद्र को दबोचा

Update: 2025-11-29 13:15 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के पुराना बापूनगर के एक मकान में घुसकर सोई अकेली बुजुर्ग महिला पर संडासी से हमला कर गला दबाकर मारने और लॉकर तोडऩे की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने आरोपित देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पीडि़त परिवार में चार दिसंबर को शादी है। इस बीच, इस घटना ने परिवार के सदस्यों को झकझौर दिया।

28 नवंबर की रात घर में घुसा नकाबपोश

पुराना बापूनगर के दिलीप कुमार रावानी ने शुक्रवार को प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके दो मकान हैं। पुराने मकान में उनकी माताजी रेखा अकेली सो रही थीं जबकि परिवार के बाकी सदस्य दूसरे मकान में थे। रात करीब एक बजे एक नकाबपोश व्यक्ति लूट की नीयत से घर में घुसा। उसने रेखा पर हमला कर उनका गला दबाया, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और सिर पर संडासी से वार किए। आरोपी ने महिला के कपड़े पहन रखे थे ताकि शक न हो। महिला की चीख सुनकर बहू मौके पर पहुंची, जिसके बाद हमलावर भाग निकला। पुलिस ने दिलीप की रिपोर्ट पर देवेंद्र के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।

विशेष टीम का गठन, देवेंद्र  गिरफ्तार

घटना को गंभीरता से लेते हुए एएसपी मुख्यालय पारस जैन और वृताधिकारी शहर हेमंत कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें एएसआई ओमप्रकाश मीणा, जगराम आदि शामिल थे। इस टीम ने घटना स्थल के आसपास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कैमरा मूवमेंट के आधार पर रूट चार्ट तैयार किया। पुलिस ने न्यू बापूनगर के आरोपी देवेंद्र 35 पुत्र सुरेश कुमार सिंधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर वारदात के कारणों की जानकारी जुटा रही है।

Similar News